हापुड़, सीमन: महिलाओं ने मंगलवार को यहां मंगलीमाता का पूजन कर परिवार को निरोगी रखने की कामना की।
आज भोर में शहरी व ग्रामीण इलाकों से बड़ी तादाद में महिलाएं इन्द्रगढ़़ी स्थित मंगली माता मंदिर पहुंची जहां उन्होंने माता मठ का जलाभिषेक कर पूजा-अर्चना की और ताजा भोजन अर्पण किया। इसके बाद महिलाओं ने जलधारा लगवाई और मुर्गे अािद से नजर आई। श्रद्धालुओं ने मठ परिसर में बैठकर भोजन किया और निर्धनों को वस्त्र, भोजन आदि दान किया। मान्यता है कि बसौड़ा के बाद आने वाले मंगलवार को मंगली माता की पूजा करने और भोजन आदि अर्पण करने से परिवार निरोगी रहता है।
धौलाना तहसील पर अधिवक्ताओं ने दरोगा के खिलाफ किया हंगामा
🔊 Listen to this हापुड़,सीमन/रियाज़ अहमद (ehapurnews.com):जनपद हापुड़ की तहसील धौलाना में अधिवक्ताओं ने शुक्रवार को चौकी प्रभारी के खिलाफ जमकर हंगामा कर नारेबाजी की और दरोगा को बर्खास्त कर…