Wednesday, January 15, 2025
Google search engine
HomeHapur City News || हापुड़ शहर न्यूज़पंजाब में हुए हादसे के कारण देरी से पहुंची ट्रेनें

पंजाब में हुए हादसे के कारण देरी से पहुंची ट्रेनें








पंजाब में हुए हादसे के कारण देरी से पहुंची ट्रेनें

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): पंजाब में हुए ट्रेन हादसे का असर हापुड़ में पहुंचने वाली ट्रेनों पर भी पड़ा ट्रेने अपने निर्धारित समय से देरी से हापुड़ पहुंची जिसकी वजह से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। मुरादाबाद रेल मंडल के वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक आदित्य गुप्ता ने बताया कि पंजाब के सरहिंद रेलवे स्टेशन पर दो मालगाड़ियों के टकराने से रेल यातायात प्रभावित हो गया। जिससे मंडल में संचालित होने वाले कुछ ट्रेनों पर भी प्रभाव इसका पड़ा है।

आपको बता दें कि पंजाब के सरहिंद रेलवे स्टेशन पर दो मालगाड़ियों के टकराने के कारण अंबाला से लुधियाना के बीच रेल यातायात प्रभावित हो गया जिसका असर हापुड़ में देखने को मिला है। ऊधमपुर रेलवे स्टेशन से चलकर सूबेदारगंज को जाने वाली ऊधमपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन सुबह चार बजे हापुड़ रेलवे स्टेशन पहुंचती है। लेकिन सोमवार को ट्रेन 14 घंटे 30 मिनट की देरी से शाम 6.30 बजे स्टेशन पहुंची। ऐसा ही हाल सहरसा से अमृतसर जंक्शन के बीच चलने वाली गरीब रथ एक्सप्रेस का रहा। यह ट्रेन भी दोपहर की जगह सात घंटे की देरी से शाम के समय रेलवे स्टेशन पहुंची। नौचंदी एक्सप्रेस एक घंटे 30 मिनट की देरी से पहुंची। डिबरुगढ़ से लालगढ़ जाने वाली अवध असम एक्सप्रेस एक घंटा 20 मिनट, भुज से बरेली जाने वाली आला हजरत व मुरादाबाद से गाजियाबाद को जाने वाली मेमू ट्रेन ने भी यात्रियों को आधा घंटे तक इंतजार कराया।

LIVGUARD का इन्वर्टर, बैटरी व सोलर पैनल लगवाने के लिए संपर्क करें: 6396202244

अपने पैट्स व पशुओं का कराएं डिजिटल एक्सरे, अल्ट्रासाउंड, ब्लड जांच: 8865800700



RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!