Tuesday, December 24, 2024
Google search engine
HomeBabugarh News || बाबूगढ़ न्यूज़तपती गर्मी से पशु-पक्षी व जानवर हुए बेहाल

तपती गर्मी से पशु-पक्षी व जानवर हुए बेहाल










तपती गर्मी से पशु-पक्षी व जानवर हुए बेहाल

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ में गर्मी का सितम बढ़ता ही जा रहा है और तापमान 41 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है। इस हीटवेव से मानव के साथ-साथ, पशु-पक्षी व जानवर भी स्वयं को बेहाल समझ रहे है और शीतलता की खोज में भटकते नजर आ रहे है।

भीषण गर्मी में चौराहों पर तैनात ट्रैफिक पुलिस व अन्य पुलिस वाले भी गर्मी से बेहाल नजर आ रहे है। वे चौहारों पर बनी छतरी तथा हाथों में छाता लेकर गर्मी से बचाव करते हुए अपनी ड्यूटी का निर्वाह कर रहे है। सूर्योदय के बाद जैसे-जैसे गर्मी बढ़ती है पक्षियों की चह-चाहट बंद हो जाती है औऱ वे अन्यत्र शरण लेते है। कुत्ते व आवारा मवेशी भी सड़कों से गायब हो जाते है और शीतल छाया की शरण में पहुंच जाते है। छतों पर घूमने वाले बंदर भी नीचे सड़कों पर गली-मौहल्लों में आ जाते है गर्मी में खूंखार हुए कुत्ते व बंदर लोगों को काट रहे है और लोगों की जीना हराम कर दिया है।

बढ़ते हुए तापमान का जन जीवन पर भी बुरा असर पड़ा है, दोपहर के वक्त सड़कों पर लोगों की आवाजाही घट जाती है और दुकानों से ग्राहक गायब हो जाता है। जिला प्रशासन ने हीटवेव से बचाव हेतु एडवाइजरी जारी की है और लोगों से पालन करने की अपील की है।

होलसेल दामों पर बच्चों के लिए खरीदें स्कूल बैग व फैंसी स्टेशनरी: 9837477500

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!