VIDEO:हापुड़:गुंडों को 6हजार रु में तमंचे सप्लाई करने वाले ममेरे भाई-बहन को दबोचा

0
1439









बहादुरगढ़,हापुड़, सीमन/अशोक तोमर  (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना बहादुरगढ़ पुलिस ने एक तमंचा फैक्ट्री का भंडाफोड़ कर दो ममेरे भाई-बहन को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से पुलिस ने 23 तमंचे,चार कारतूस,एक खोखा कारतूस तथा तमंचा बनाने में प्रयुक्त औजार बरामद किए है। यह तमंचा फैक्ट्री गढ़मुक्तेश्वर के गांव दौतई के एक घर में चल रही थी।
पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन ने बताया कि बहादुरगढ़ पुलिस ने गश्त के दौरान सलारपुर तिराहे पर हुई एक सशस्त्र मुठभेड़ के दौरान थाना गढ़मुक्तेश्वर के गांव दौतई के फजरखान व हापुड़ की अमृत विहार कालोनी की उसकी बहन साजिया को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके कब्जे से 15 तमंचें व कारतूस बरामद किए। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने पुलिस को बताया कि वे गढ़मुक्तेश्वर के गांव दौतई में तमंचा फैक्ट्री का संचालन करते है और वे बदमाशों को एक तमंचा 6 हजार रुपए में बेचते है। ग्राम प्रधान के चुनाव निकट होने के कारण तमंचों की मांग बढ़ी है। वे बाइक पर तमंचे लेकर बुलंदशहर बेचने जा रहे थे। पुलिस ने फैक्ट्री से आठ और तमंचे कुल 23 तमंचे बरामद किए है। पुलिस ने दोनों भाई-बहन को आज जेल भेज दिया है।

वीडियो देखेः

ये भी पढें।

CCTV कैमरे और GPS ट्रैकर लगवाने के लिए संपर्क करें: TRACKCOP: 8979003261, 8126293996





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here