चार दिन प्रदर्शन के बाद अधिकारियों ने सुनी, मिलेगा मुआवजा
हापुड़, सीमन/अमित कुमार (ehapurnews.com): किसान की फसल जलने के बाद ऊर्जा निगम द्वारा मुआवजा न मिलने के विरोध में भारतीय किसान यूनिन के कार्यकर्ताओं ने अधिकारियों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। इसके बाद अधिकारियों ने मामले में उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया जिसके बाद किसान शांत हुए। इस संबंध में उन्होंने एक ज्ञापन भी दिया।
दरअसल चार दिन पहले बहादुरगढ़ क्षेत्र के मीर सिंह की गेहूं की फसल के उपर से गुजर रही 11000 की बिजली लाइन से निकली चिंगारी ने छह बीघा फसल को राख कर दिया। मुआवजे की मांग को लेकर किसानों ने तीन दिन लगातार धरना प्रदर्शन किया लेकिन एसडीओ द्वारा दिए गए आश्वासन के बाद भी किसान को मुआवजा नहीं मिला जिससे नाराज भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों ने बिजली विभाग के खिलाफ शनिवार को मोर्चा खोल दिया और अधिकारियों के खिलाफ प्रदर्शन पर बैठ गए। इस दौरान जमकर नारेबाजी की। सूचना मिलने पर एक्सएन, एसडीओ, थाना प्रभारी सुरेश कुमार मौके पर पहुंचे और किसानों को किसी तरह समझाकर शांत कराया। इस दौरान किसानों ने कहा कि जिन-जिन स्थानों पर जर्जर बिजली की लाइन और खंबे हैं। उन्हें तुरंत बदलना चाहिए वरना वह घर में एक्सएन कार्यालय का घेराव करेंगे। वहीं एसडीओ अंकित सिंह ने कहा कि चार दिन बाद पीड़ित किसान के मुआवजा की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी। आश्वासन के बाद किसान शांत हुए और वापस लौट गए।