Thursday, December 12, 2024
Google search engine
HomeBabugarh News || बाबूगढ़ न्यूज़बाबूगढ़ स्थित ससुराल आए बुलंदशहर निवासी की सड़क हादसे में मौत

बाबूगढ़ स्थित ससुराल आए बुलंदशहर निवासी की सड़क हादसे में मौत










हापुड़, सीमन/अमित कुमार (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना बाबूगढ़ कोतवाली क्षेत्र में स्थित अपनी ससुराल पहुंचे बुलंदशहर के अनूपशहर के गांव करणपुरा कला के रहने वाले 30 वर्षीय शैलेश पुत्र धर्म सिंह बीती रात सड़क हादसे का शिकार हो गए। सड़क हादसा इतना भयानक था कि अस्पताल जाते समय शैलेश ने दम तोड़ दिया जिससे उसकी मौत हो गई। मृतक के परिवार में कोहराम मचा है।

मेरठ में स्थित बिजली के पैनल बनाने वाली कंपनी में काम करने वाला शैलेश शनिवार की रात बाबूगढ़ छावनी में स्थित अपनी ससुराल आया था जिसकी पत्नी अपनी बहन और जीजा से मिलने छपकोली गई हुई थी। बच्चे भी मृतक की पत्नी के साथ गए थे। छावनी पहुंचे शैलेश बाइक पर सवार होकर अपने बेटे उज्जवल, बेटी उन्नति, पत्नी, साडू आदि से मिलने के लिए बाबूगढ़ के छपकोली के लिए बाइक से निकला पड़ा। रात करीब 9:30 बजे जैसे ही वह बछलौता रोड पर आटा मिल के पास पहुंचा तो दूसरी बाइक से शैलेश की बाइक की भिड़ंत हो गई। सड़क हादसा इतना भयानक था कि शैलेश गंभीर रूप से घायल हो गया जिसने रास्ते में दम तोड़ दिया। बाइक सवार की मौत से परिवार में कोहराम मचा है। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!