अवैध शस्त्र सप्लाई करने वाले दो दबोचे, 12 अवैध तमंचे बरामद
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना धौलाना पुलिस ने अवैध शस्त्र सप्लाई करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने 12 अवैध तमंचे, चार जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। गिरफ्तार अभियुक्त के नाम है बिलाल पुत्र बरीश निवासी डासना गाजियाबाद हाल निवासी पिपलैड़ा थाना धौलाना जनपद हापुड़ व सलीम पुत्र हाकम निवासी जाकिर कॉलोनी पिपलेहड़ा थाना धौलाना जनपद हापुड़ है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने 12 अवैध तमंचे, चार जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। गिरफ्तार किए गए आरोपी अवैध तमंचे को पांच से छह हजार रुपए में बेचकर आर्थिक लाभ कमाते थे।
धौलाना के थाना प्रभारी देवेंद्र बिष्ट ने बताया कि धौलाना पुलिस गालंद नहर पुल के पास शुक्रवार को चेकिंग कर रही थी। चेकिंग के दौरान अवैध हथियार सप्लाई करने वाले पुलिस के हत्थे चढ़ गए। जब पुलिस ने उनसे सख्ती से पूछताछ की तो आरोपियों ने सब कुछ उगल दिया जिनके कब्जे से पुलिस ने 12 अवैध तमंचे, चार जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। गिरफ्तार किए गए बिलाल के खिलाफ चार और सलीम के खिलाफ छह मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया है। पुलिस के अनुसार गिरफ्तार किए गए आरोपीय अवैध शस्त्रों को ऑन डिमांड मेरठ, मुजफ्फरनगर से खरीद कर आरोपित किस्म के लोगों को सप्लाई करते थे।
ओम कान्वेंट जूनियर हाई स्कूल में प्रवेश प्रारंभ: 9259169761