हापुड़, सीमन/मोहम्मद आमिर (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना धौलाना क्षेत्र में स्थित धौलाना तहसील परिसर से मंगलवार को अधिवक्ता की बाइक चोरी हो गई। इसके बाद अधिवक्ता ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
अमरपाल सिंह पुत्र विजयपाल सिंह निवासी गांव शाहपुर फगौता ने बताया कि वह धौलाना तहसील पहुंचे थे जो कि अपनी बाइक को खड़ा कर किसी काम के सिलसिले में चले गए लेकिन जब उनकी निगाह पड़ी तो बाइक वहां से गायब थी। इसके बाद उन्होंने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस जांच कर रही है।
करियर को लेकर है कंफ्यूज, तो एजुकेशन फेयर में लें FREE सलाह: 9899880100