धौलाना के क्षत्रिय सम्मेलन पर खुफिया नजर
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): गाजियाबाद-धौलाना लोकसभा सीट पर भाजपा द्वारा किसी क्षत्रिय को टिकट न दिए जाने से नाराज क्षत्रिय 17 अप्रैल को धौलाना में आयोजित क्षत्रिय स्वाभिमान सम्मेलन में कोई राजनीतिक निर्णय ले सकते है, जो भाजपा के लिए सिरदर्द साबिह हो सकता है। सम्मेलन में लिए गए निर्णय का असर मेरठ-हापुड़ लोकसभा सीट, अमरोहा-गढ़मुक्तेश्वर सीट पर भी दिखाई दे सकता है। सम्मेलन को ठाकुर पूरन सिंह सम्बोधित करेंगे।
जनपद हापुड़ की धौलाना विधान सभा सीट गाजियाबाद में, हापुड़ विधान सभा सीट मेरठ में, गढ़मुक्तेश्वर विधानसभा सीट अमरोहा संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत आती है। धौलाना मे 17 अप्रैल को आयोजित क्षत्रिय स्वाभिमान सम्मेलन में भीड़ जुटाने हेतु व्यापक प्रचार-प्रसार किया जा रहा है औऱ समाचार पत्रों गत कई दिनों से इश्तहार प्रकाशित हो रहे है। सम्मेलन के आयोजकों के नाम के स्थान पर बस इतना लिखा है कि क्षत्रिय समाज साठा चौरासी क्षेत्र, हापुड़। साथ ही सात मोबाइल फोन नम्बर दिए गए है। इश्तहार में भगवान राम के चित्र तथा जय श्री राम के नारे का उपयोग किया जा रहा है।
क्षत्रिय समाज की नाराजगी से भाजपा का शीर्ष नेतृत्व अवगत है और सम्मेलन पर निगाह रखे है। देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह धौलाना में सभा कर चुके है और अब 18 अप्रैल को सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पिलखुवा आ रहे है।
सूत्रों के अनुसार जनपद का खुफिया तंत्र क्षत्रिय स्वाभिमान सम्मेलन की एक-एक गतिविधि पर नजर रखे है और इसके प्रचार-प्रसार तथा आयोजन पर धन कहां से और कैसे जुटाया जा रहा है, निगाह रखे है और साथ ही आला अफसरों को अपडेट दे रहा है।
रेमंड के लिए पहुंचे हापुड़ के आर. के. प्लाजा, कॉल करें: 8791513811