सेवा भारती ने डा. अम्बेडकर जयंती मनाई
हापुड, सीमन/सुरेश जैन (Ehapurnews.com): सेवा भारती हापुड द्वारा वेद बालिका स्कूल, भीमनगर तथा रमाबाई सिलाई केंद्र, अनुज बिहार पर डाo भीमराव अम्बेडकर जयन्ती पर रविवार को कार्यक्रम आयोजित किए गए। सेवा भारती के जिलाध्यक्ष नरेश मिश्रा ने कहा कि महापुरुष किसी एक वर्ग के नहीं अपितु पूरे समाज के लिए प्रेरणा स्रोत होते है।उन्होंने समाज को शिक्षित बनने, समाज सेवा करने का सन्देश दिया। हमे उनकी शिक्षाओं को जीवन में अपनाकर अपने को महान बनाना है। कार्यक्रम आयोजित कराने मे जिला मंत्री ओमप्रकाश, जिला कोषाध्यक्ष सुरेश चन्द जैन, जिला उपाध्यक्ष महेंद्र कुमार तथा शशी गोयल का विशेष योगदान रहा।
Deewan Global School में एडमिशन के लिए संपर्क करें: 7618451651 पर