भाजपा की परीक्षा कड़ी, डबल इंजन की सरकार भी नहीं कर पाई धीरखेड़ा का विकास
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ की सीमा से सटे धीरखेड़ा औद्योगिक क्षेत्र का विकास ना होना एक तरफ उद्यमियों की समस्याओं को बढ़ावा दे रहा है तो वहीं सरकारों पर भी कई सवाल उठा रहा है। जनता से तमाम दावे और वादे करने के बावजूद भी यह सभी खोखले साबित हुए हैं। इसका जीता जागता उदाहरण धीरखेड़ा औद्योगिक क्षेत्र है जहां डबल इंजन की सरकार भी कुछ खास काम नहीं कर पाई।
वैसे तो भाजपाई चुनाव में एक बार फिर सड़कों पर नजर आ रहे हैं। हाथ जोड़कर लोगों से विकास के नाम पर वोट मांग रहे हैं लेकिन विकास की असली तस्वीर धीरखेड़ा औद्योगिक क्षेत्र दिखा रहा है जहां डबल इंजन की सरकार भी विफल साबित हुई है। उद्यमी एक स्वर में कह चुके हैं कि जो भी उनकी समस्या का समाधान करेगा वह उसे ही वोट देंगे। आपको बताते चलें कि चुनाव में हर बार जनप्रतिनिधि लोगों से तमाम दावे और वादे करते हैं। हाथ छोड़कर अपने पक्ष में वोट करने की अपील करते हैं लेकिन चुनाव के बाद यह सभी वादे हवा हवाई हो जाते हैं। अब भाजपा एक बार फिर से विकास के मुद्दे को लेकर मैदान में उतरी है लेकिन असलियत सभी के सामने है।
बिना चीरे और टांके के दांत व जबड़ा लगवाएं: 7668219093