फ्री गंज रोड पर झाड़ियों में लगी आग पर दमकल ने पाया काबू
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ की फ्रीगंज रोड पर उस समय अफरा-तफरी का माहौल बन गया जब शनिवार की रात करीब 11:30 बजे झाड़ियों में अचानक आग लग गई। सूचना मिलने पर दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर समय रहते काबू पाया। इसके बाद सभी ने राहत की सांस ली।
मामला शनिवार की रात का है जब फ्रीगंज रोड पर सड़क किनारे खड़ी झाड़ियां में किन्हीं कारण आग लग गई। आग लगने की सूचना पर दमकल विभाग की टीम तुरंत मौके पर पहुंची। इस दौरान हवा इस कदर प्रदूषित हो चुकी थी कि लोगों को सांस लेने में काफी ज्यादा परेशानी हो रही थी। इसके बावजूद भी दमकल विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद समय रहते आग पर काबू पाया और सभी ने राहत की सांस ली।
30 हजार की डाउन पेमेंट और फ्री गिफ्ट के साथ ले जाएं ई-रिक्शा: 7906867483