हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना धौलाना के प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र बिष्ट को साइबर ठगों ने अपना निशाना बनाया जिनकी फेसबुक आईडी हैक कर परिचितों से रुपयों की मांग की। मामले की जानकारी मिलने पर धौलाना थाने के प्रभारी देवेंद्र बिष्ट के पैरों तले जमीन खिसक गई। उन्होंने खुद संदेश पोस्ट कर लोगों को जानकारी दी और मामले से अवगत कराया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
दरअसल साइबर ठगों ने धौलाना के प्रभारी निरीक्षक की फेसबुक आईडी को हैक कर लिया और फ्रेंड लिस्ट में शामिल रिश्तेदारों और परिचितों को मैसेज भेज कर रुपयों की मांग करने लगे। सूचना मिलने पर धौलाना प्रभारी तुरंत हरकत में आए जिन्होंने अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के सहारे लोगों को अवगत कराया कि उनकी फेसबुक आईडी हैक हो चुकी है। प्रभारी ने अपील की कि किसी भी तरह के रुपए को ट्रांसफर ना करें। साइबर टीम मामले की जांच कर रही है।