हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के छिजारसी टोल प्लाजा के पास भाजपा कार्यकर्ताओं में आपस में धक्का मुक्की की वीडियो वायरल हो रही है। पार्टी का दावा है कि धौलाना गाजियाबाद के भाजपा के प्रत्याशी अतुल गर्ग का स्वागत के चलते धक्का मुक्की हुई। जिलाध्यक्ष नरेश तोमर ने इस दौरान जिंदाबाद के नारे लगाए। इसी बीच स्वागत को लेकर धक्का मुक्की शुरू हो गई जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हालांकि जिलाध्यक्ष नरेश तोमर कार्यकर्ताओं को शांत कराते हुए भी नजर आए और कुछ देर बाद वह अपनी गाड़ी में सवार होकर चले गए।
यह है मामला:
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मामला शुक्रवार का है जब भाजपा प्रत्याशी अतुल गर्ग धौलाना रोड पर स्थित रूपवती इंटर कॉलेज में विधायक धर्मेश तोमर के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जा रहे थे। वहीं छिजारसी टोल प्लाजा से आगे ब्लॉक प्रमुख निशांत सिसोदिया के मेघनाथ सिंह सिसोदिया आईटीआई कॉलेज में होने वाले अन्य कार्यक्रम स्थल के बाहर भाजपा के कार्यकर्ता एकत्रित थे जिन्होंने कार्यक्रम स्थल के बाहर लोकसभा प्रत्याशी का स्वागत किया। इस दौरान अतुल गर्ग लगभग डेढ़ मिनट तक रुके। जहां धक्का मुक्की भी हुई जिसका वीडियो भी सामने आया है। हालांकि कुछ देर बाद मामला शांत हुआ।
एक फोन पर कराएं सीवर सैप्टिक टैंक की मशीन द्वारा सफाई: 9219695264