हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): आगामी त्यौहारों को सकुशल संपन्न कराने के उद्देश्य से हापुड़ कलेक्ट्रेट में पीस कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया। शुक्रवार को हुई इस बैठक में तीनों तहसीलों से पहुंचे लोगों ने हिस्सा लिया और पुलिस-प्रशासन को जरूरी सुझाव दिए।
हापुड़ की जिलाधिकारी प्रेरणा शर्मा ने बताया कि होली, रमजान और रामनवमी को लेकर पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गई जिसमें सभी मेंबर्स तीनों तहसीलों से आए। कानून व्यवस्था को लेकर सभी खुश दिखाई दिए और उन्होंने जरूरी सुझाव भी दिए। जिलाधिकारी के अनुसार हाइडल, आबकारी और फूड इंस्पेक्टर को निर्देश दिए हैं कि वह लगातार व्यवस्थाओं का निरीक्षण करते रहें।
आपको बताते चलें कि आगामी त्योहारों का सकुशल संपन्न कराने की अधिकारियों ने अपील की। साथ ही कहा कि संदिग्ध गतिविधि दिखने पर तुरंत पुलिस-प्रशासन को मामले से अवगत कराएं, अफवाहों पर ध्यान ना दें। इस दौरान हापुड़ के पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा, एडीएम संदीप कुमार आदि उपस्थित रहे।
JMS WORLD SCHOOL: ADMISSION OPEN FOR PLAY GROUP TO IX & XI: 7302252600