हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के धौलाना क्षेत्र में अवैध रूप से विकसित की जा रही कॉलोनी के खिलाफ कार्रवाई करने पहुंची गाजियाबाद विकास प्राधिकरण की टीम पर मां और उसके बेटे ने हमला कर दिया। हमले के दौरान एक सुपरवाइजर घायल हो गया। पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए मुकदमा दर्ज कर बेटे को गिरफ्तार कर लिया और जांच शुरू कर दी।
गाजियाबाद विकास प्राधिकरण में सुपरवाइजर उमेश सिंह ने बताया कि 15 मार्च को सहायक अभियंता योगेश पटेल ने उन्हें सूचना दी कि धौलाना क्षेत्र में वर्धा एनक्लेव नाम से बिलाल अली द्वारा अवैध कालोनी काटी जा रही है जबकि कॉलोनी के खिलाफ छह मार्च 2024 को प्राधिकरण द्वारा ध्वस्तीकरण की कार्रवाई भी की गई थी। इसके बाद वह सुपरवाइजर जितेंद्र सिंह सिसोदिया, शत्रु झा, अखिलेश कुमार, जगबीर के साथ मौके पर पहुंचे और ध्वस्तीकरण का कार्य शुरू कर दिया। इस दौरान वहां मौजूद गाजियाबाद के क्रॉसिंग रिपब्लिक निवासी गौरव और उसकी मां सुमन राठौर ने टीम पर हमला कर दिया। गौरव ने रोड से पीड़ित पर वार किया जिससे वह घायल हो गया। इसके बाद घायल थाने पहुंचा और पुलिस को मामले से अवगत कराया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने गौरव को गिरफ्तार कर लिया है।
Deewan Global School में एडमिशन के लिए संपर्क करें: 7618451651 पर