6 माह के लिए तीन बदमाशों को किया तड़ीपार
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): थाना हापुड़ नगर व बाबूगढ़ पुलिस ने तीन शातिर बदमाशों को जिलाधिकारी के आदेश पर 6-6 माह के लिए जिला बदर किया है। चालू कलैंडर वर्ष-2024 में जनपद हापुड़ पुलिस अब तक 41 बदमाशों को 6-6 माह की अवधि के लिए जनपद हापुड़ से बाहर का रास्ता दिखा चुकी है।
हापुड़ नगर पुलिस बुधवार की सुबह मौहल्ला देहली गेट हापुड़ के इरशाद व अलीनगर हापुड़ के हाजी फुरकान तथा बाबूगढ़ पुलिस गांव सरावनी के मौहम्मद सादाब के आवास पर पहुंची। पुलिस ढोल बजा कर बताया कि इरशाद, फुरकान व मौहम्मद सादाब को 6-6 माह के लिए जनपद हापुड़ की सीमा से निष्कासित किया जता है, यदि इस अवधि में तड़ीपार जनपद की सीमा में पाया जाता है तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी और जिला बदर के शरणदाता को भी नहीं बख्शा जाएगा। पुलिस ने जिला बदर के आवास पर सूचना का नोटिस भी चिपकाया है।