हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना हापुड़ कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला आदर्श नगर में रहने वाले महेश ने बताया कि वह 7 मार्च की सुबह करीब 5:00 बजे अपनी पत्नी के साथ जल लेने के लिए हरिद्वार गया हुआ था जिनकी गैर मौजूदगी में घर में चार बच्चे और अन्य परिजन मौजूद थे। तभी मोहल्ले के ही जितेंद्र, सरोवर, आदित्य व गौरव लाठी-डंडे लेकर रात करीब 9:00 बजे घर में जबरन घुस आए। विरोध करने पर गाली-गलौज किया और अभद्रता शुरू कर दी। इतना ही नहीं आरोपियों ने उसके भाई विजेंद्र को बेरहमी से पीटा जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया और मामले की जांच शुरू कर दी। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर के आधार पर चार नामजद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
रविंद्र ब्रांड: शुद्ध सरसों का तेल: 9837028800, 9917094400