हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ में शुक्रवार की रात महाशिवरात्रि पर्व पर कुटटू खाने से लगभग 20 से 22 लोगों की तबीयत अचानक खराब हो गई। हालांकि खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने दुकान को सील कर दिया है। वहीं खाद्य सुरक्षा एवं औषधि निरीक्षक शिवदास सिंह ने बताया कि प्रथम दृश्यता कूटटू के आटे में मिलावट सामने आई है। इसके नमूने लेकर जांच के लिए भेज दिए गए हैं। बताया जा रहा है कि यह कुटटू अमरोहा से मंगवाया गया था जिसका सेवन करने से लोगों की तबीयत बिगड़ गई। अमरोहा में भी कुट्टू के सेवन से 70 से अधिक लोगों की तबीयत बिगड़ी है।