हापुड,सीमन (ehapurnews.com): वैश्य समाज उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष अजय केसरी का श्री नरेन्द्र अग्रवाल चेयरमैन एटीएमएस कालेज के आवास पर समाज के सदस्यों ने शाल, पगड़ी, पटका पहनाकर जोरदार स्वागत किया।प्रदेश अध्यक्ष अजय केसरी ने वैश्य समाज की एक जुटता पर बल दिया और कहा कि संगठन के बल पर ही आगे बढा जा सकता है।इस अवसर पर रामकुमार गुप्ता,अर्चना कंसल,अनीता,रविंद्र गुप्ता,दिनेश सिंहल आदि उपस्थित थे।