हापुड़, सीमन/रियाज़ अहमद (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के धौलाना ब्लॉक में गुरुवार को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत धौलाना क्षेत्र में कुल 49 जोड़ों का विवाह रीति रिवाज के साथ संपन्न हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे ब्लॉक प्रमुख निशान सिसोदिया द्वारा नवविवाहित जोड़ों को खुशहाल दांपत्य जीवन का आशीर्वाद व उपहार दिया गया। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत गरीब तबके की बेटियों को विवाह के बंधन में बांधने का कार्य कर रही है जिससे किसी भी गरीब की बेटी की शादी के लिए किसी के सामने हाथ फैलाने अथवा कर्ज लेने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार आगे भी जन कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से गरीबों के उत्थान के लिए कार्य करती रहेगी। इस दौरान खंड विकास अधिकारी अभिमन्यु सेठ, एडीओ पंचायत संजय कुमार, एडीओ समाज कल्याण विभाग शशांक सिंह, भाजपा नेता मुन्ना सिंह, ग्राम पंचायत अधिकारी विजेंद्र सिंह, ग्राम पंचायत अधिकारी गुरवेंद्र सिंह, ग्राम हिम्मतनगर ग्राम प्रधान सिराज कस्सार आदि लोग मौजूद रहे।
Deewan Global School में एडमिशन के लिए संपर्क करें: 7618451651 पर