हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के गांव गालंद में सोमवार की रात को पुलिस टीम पर पथराव और वाहनों में तोड़फोड़ करने वाले षड्यंत्रकारियों के खिलाफ पुलिस गुंडा एक्ट और एनएसए यानि राष्ट्रीय सुरक्षा कानून की कार्रवाई करने की तैयारी कर रही है। मामले में पिलखुवा पुलिस ने 36 नामजद व 70 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है जबकि 11 को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस यह षडयंत्र रचने वालों पर एनएसए और गुंडा एक्ट में कार्रवाई करेगी।
ज्ञात हो कि गांव गालंद में बिना अनुमति के बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा स्थापित करने की सूचना पर पहुंची पुलिस पर ग्रामीणों ने एक घंटे तक पथराव किया। इस दौरान सीओ जितेंद्र शर्मा, एसडीएम, इंस्पेक्टर, अन्य पुलिसकर्मियों ने किसी तरह अपनी जान बचाई। इस दौरान तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए थे। इतना ही नहीं ग्रामीणों ने पुलिस की गाड़ियों में भी तोड़फोड़ की थी। मकानों पर भी अपना गुस्सा निकाला। उसके बाद कंट्रोल रूम की सहायता से वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना दी गई जिसके बाद पुलिस बल मौके पर पहुंचा। इसके पश्चात हालातों को काबू में किया गया। पुलिस ने पथराव और तोड़फोड़ करने वाले षड्यंत्रकारियों के खिलाफ गुंडा एक्ट व एनएसए में भी कार्रवाई की तैयारी की है।
Deewan Global School में एडमिशन के लिए संपर्क करें: 7618451651 पर