घायल बगुले को जैन पक्षी औषधालय से दिल्ली भेजा
हापुड, सीमन/सुरेश जैन (ehapurnews.com): जैन समाज द्वारा संचालित निशुल्क पक्षी औषधालय में बुधवार को एक गम्भीर हालत में घायल बगुला लाया गया जिसकी टांगे टूट गई थी। पक्षी औषधालय हापुड समिति के अध्यक्ष विनीत जैन, कोषाध्यक्ष अर्चित जैन, सोरभ जैन ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे जैन समाज द्वारा संचालित लालजैन मंदिर, दिल्ली के बड़े औषधालय में भिजवाया। समिति के कोषाध्यक्ष अर्चित जैन ने बताया कि पक्षी की जान बचाना हमारा उद्देश्य है। यहाॅ गम्भीर घायल पक्षी को दिल्ली लाल मन्दिर पक्षी औषधालय उपचार के लिए भेजा जाता है। यह औषधालय जीव दया तथा जीव रक्षा के पुनीत कार्य मे जुटा है।