ओलावृष्टि से पीड़ित किसानों को मुआवजा देने की मांग को लेकर कांग्रेस का प्रदर्शन
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): बारिश व ओलावृष्टि से नष्ट हुई फसल से पीड़ित किसानों को मुआवजा दिलाने की मांग को लेकर बुधवार को हापुड़ में कांग्रेसजनों ने पुरानी कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर नारेबाजी की। कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाया कि प्रदेश सरकार पीड़ित किसानों को मुआवजा देने में देरी कर रही है।
कांग्रेस सेवा दल के वरिष्ठ नेता अंकित शर्मा, विक्की शर्मा, गौरव गर्ग, सीमा शर्मा, डॉक्टर जकरिया मनस्वी जितेंद्र गर्ग, भागीरथ लाल शर्मा, डॉ. वीसी शर्मा, कुसुमलता, हृदय प्रकाश, सविता गौतम, निसार पठान, आईसी शर्मा, सुबोध शास्त्री, देवेंद्र कुमार, यश कुमार, अंकुर अग्रवाल, जस्सा सिंह, जाहिद हुसैन आदि सहित अनेक कांग्रेसी हापुड़ की पुरानी कलैक्ट्रेट पहुंचे और मांग के समर्थन में प्रदर्शन कर नारेबाजी की। वरिष्ठ कांग्रेस नेता अंकित शर्मा ने बताया कि प्रदेश हाई कमान के निर्देश पर कांग्रेसियों ने संगठन की मांग से प्रशासन को अवगत कराया है और उप जिलाधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा है।
एक ही दुकान से प्लास्टिक का सारा सामान होलसेल दाम पर खरीदें: 9359986878