हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना हापुड़ कोतवाली पुलिस ने मुखबरी के शक में एक युवक पर हमला करने के मामले में पीड़ित के पिता की तहरीर पर चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। युवक इस कदर गंभीर हालत में है कि उसे हापुड़ से मेरठ के लिए रेफर कर दिया गया जहां उसका उपचार चल रहा है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 452, 323, 504, 506 तथा 308 में मुकदमा दर्ज किया है।
दो बार किया हमला:
शौकत अली पुत्र समयदीन निवासी गंदा कुआं के सामने मोती कॉलोनी हापुड़ थाने में तहरीर देते हुए बताया कि उसका बेटा सूफियान 29 फरवरी की दोपहर करीब 1:00 घर में मौजूद था। तभी मौहल्ले के ही अफजाल और इसरार पुत्रगण गुलजार उसके घर में जबरन घुस आए और लात-घूंसों से पीटा। इसके बाद धमकी देकर आरोपी मौके से फरार हो गए।
शाम लगभग 7:00 बजे आरोपियों ने एक बार फिर से सुफियान पर हमला बोला। सुफियान मोती कॉलोनी के बाहर नाले के पास बाइक पर बैठा हुआ था कि तभी अफजल, इसरार, आजाद पुत्रगण गुलजार और उनके साथी सुहान हाथों में लोहे की रोड और डंडे लेकर पहुंचे। इसके बाद उन्होंने बाइक पर बैठे सुफियान पर हमला कर दिया। हमले के दौरान सुफियान का सर फट गया। दर्ज एफआईआर के अनुसार आरोपियों ने उसे जब तक पीटा तब तक सुफियान बेहोश होकर गिर ना पड़ा। लोगों को आता देख आरोपी मौके से भागने में कामयाब रहे। इसके बाद आनन-फानन में पीड़ित को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर हालत को देखते हुए मेरठ मेडिकल के लिए रेफर कर दिया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर अफजाल, इसरार, आजाद और सुहान के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।