हरियाणा के शराब तस्कर हापुड में पुलिस ने दबोचे,11लाख की शराब बरामद
हापुड, सीमन (ehapurnews.com):थाना बाबूगढ़ पुलिस ने चैकिंग के दौरान दो अन्तर्राज्यीय शराब तस्करों को गिरफ्तार कर लिया।पुलिस ने शराब तस्करों के कब्जे से 150 पेटी अवैध शराब (कीमत करीब 11 लाख रुपये) तथा एक आयशर कैन्टर गाडी बरामद की है। गिरफ्तार तस्कर अवैध शराब को हरियाणा राज्य से लाकर एनसीआर क्षेत्र व अन्य जनपदों में बेचकर आर्थिक लाभ कमाते थे।
पुलिस ने बताया कि बाबूगढ पुलिस चैकिंग कर रही थी कि एक कैंटर को पुलिस ने रूकने का इशारा किया तो उसमें सवार दो लोग कैंटर छोड़कर भागने लगे।पुलिस ने पीछा कर दोनों को दबोच लिया और कैंटर में 150 पेटी रेड डोट डीलक्स ग्रेनेड मार्का की लदी थी।पुलिस ने माल बरामद कर लिया है।आरोपी हरियाणा के जनपद पानीपत के गांव जांवा सलोनी के पिंटू सैनी व जौनी सैनी है।पूछताछ के दौरान तस्करों ने बताया कि होली की मांग पर वे शराब लेकर आए थे।पुलिस ने तस्करो को जेल भेज दिया है।
चर्म रोग, गुप्त रोग व एलर्जी के लिए संपर्क करें डॉ शिशिर गुप्ता: 9719123457