हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र के गांव सरूरपुर में बरात में शामिल होने आए दो भाई रेलवे ट्रैक पार करते समय ट्रेन की चपेट में आकर घायल हो गए जिनमें से एक की मौत हो गई जबकि दूसरा घायल हो गया। मृतक बुलंदशहर का रहने वाला था जिसका शव देख परिजनों में कोहराम मच गया। वहीं अन्य का उपचार अस्पताल में चल रहा है।
जानकारी के अनुसार गांव सरूरपुर निवासी नौशाद की बेटी की शादी बुलंदशहर के मोहल्ला इस्लामाबाद के गली नंबर 4 निवासी नौशाद के बेटे सलमू से तय हुई थी। रविवार को गांव में बारात आई थी जिसमें सलमा का पड़ोसी हैदर और हारून पुत्रीगण अनवर अली भी शामिल होने आए थे। खाना खाने के बाद दोनों रेलवे लाइन पर गए थे जहां ट्रेन की चपेट में आने से 21 वर्षीय हैदर की मौत हो गई जबकि उसका भाई घायल हो गया। साथी मौके पर पहुंचे और हैदर का शव लेकर बुलंदशहर के लिए रवाना हुए जिसे देखकर परिवार में कोराम मच गया।
72 घंटों में कराएं दातों का इम्प्लांट, बिना चीरा लगाए: 7668219093