हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के सिंभावली क्षेत्र के गांव धनुपुरा में अवैध कब्जे के खिलाफ धरना दे रहे ग्रामीणों का धरना समाप्त हो गया है। प्रशासनिक अधिकारियों ने सरकारी रास्ते को कब्जा मुक्त करा दिया है जिसके बाद आठ दिनों से धरना दे रहे प्रदर्शनकारियों का धरना समाप्त हो गया है। एसडीएम अंकित वर्मा ने बताया कि गांव धनुपुरा में कुछ ग्रामीण मंदिर की तरफ रास्ते पर अवैध कब्जे को लेकर पिछले आठ दिनों से धरना दे रहे थे। इस संबंध में जांच के लिए टीम का गठन किया गया था। एसडीएम ने बताया कि तहसीलदार सीमा सिंह और थाना अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह ने पहुंचकर रास्ते पर हो रहे 30 साल पुराने कब्जे को ध्वस्त करा दिया और जमीन को अवैध कब्जा से मुक्त कराया। इसके बाद धरना समाप्त हुआ।
NEW YEAR OFFER: एस. ए. इंटरनेशनल स्कूल में एडमिशन पर 40% की छूट: 9258003065