हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ के लकड़ी कारोबारियों में उस दौरान अफरा-तफरी की स्थिति बन गई जब मंगलवार को गाजियाबाद से आई जीएसटी की एसआईबी (विशेष अनुसंधान शाखा) ने छापा मारा। डिप्टी कमिश्नर बीके दीपांकर के नेतृत्व में टीम ने हापुड़ के कवि नगर में मनन ट्रेडिंग कंपनी पर छापा मारा लेकिन फर्म बंद होने के चलते टीम श्रीनगर स्थित प्लाईवुड कारोबारी अचल गुप्ता के आवास पर पहुंची जहां घर के एक हिस्से को कार्यालय में तब्दील कर कार्य किया जा रहा था।
मिली बोगस फर्में:
टीम ने मौके पर पहुंचते ही सभी दस्तावेजों, लैपटॉप, मोबाइल आदि को कब्जे में ले लिया और जांच शुरू की। सूत्रों ने बताया कि प्लाईवुड व्यापारी तीन बोगस फर्मों के माध्यम से बोगस बिलों पर खरीद फरोख्त कर रहा था, फर्जी बिल काटे जा रहे थे। जांच के दौरान टीम को 50 लाख से अधिक रुपए की टैक्स चोरी मिली है। एसआईबी की टीम बोगस फर्मों की जांच कर रही है कि कहां-कहां माल बेचा और खरीदा गया है। सूत्रों ने बताया कि बैंकों में हैसियत बढ़ाने और आईटीसी क्लेम लेने के लालच में प्लाईवुड व्यापारी ने यह रास्ता अपनाया।
15 अधिकारियों ने मारा छापा:
आपको बता दें कि गाजियाबाद से आए एक दर्जन से अधिक अधिकारी गाड़ियों में सवार होकर श्रीनगर पहुंचे। स्थानीय पुलिस के साथ पहुंचे अधिकारियों ने दस्तावेजों को कब्जे में ले लिया है। मामले की जांच जारी है।
जनपद हापुड़ में खेती की जमीन बेचने हेतु संपर्क करें: 7037903700