हापुड़, सीमन/अशोक तोमर (ehapurnews.com): जैन समाज द्वारा संचालित श्री जैन कन्या पाठशाला इंटर कॉलेज की प्रबंध समिति के लिए चुनाव होने हैं। सोमवार को चुनाव अधिकारी राजेश कुमार जैन समाज के लोगों के साथ जब विद्यालय पहुंचे तो गेट बंद देख वह चौंक गए। इसके बाद उन्होंने विद्यालय की प्रधानाचार्या पारुल त्यागी पर कई गंभीर आरोप लगाए जिसे प्रधानाचार्या पारुल त्यागी ने निराधार बताया है। मंगलवार को जैन कन्या पाठशाला इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्या पारुल त्यागी ने एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया जिसमें उन्होंने कहा कि उनके ऊपर लगाए गए सभी आरोप निराधार हैं। चुनाव अधिकारी और मारवाड़ इंटर कॉलेज के पिलखुवा के प्रधानाचार्य राजेश कुमार तथा डीआईओएस कार्यालय द्वारा उन्हें इस संबंध में कोई पत्र नहीं भेजा गया। सोमवार को मकर संक्रांति पर्व के चलते विद्यालय का अवकाश था यदि उन्हें सूचना दी जाती तो वह जरूर सहयोग करती लेकिन उन्होंने दावा किया कि चुनाव अधिकारी ने किसी तरह का पत्र उन्हें नहीं दिया।
पारुल त्यागी ने कहा कि वह अधिकारियों के निर्देशों का हमेशा पालन करती हैं। विद्यालय के अवकाश चल रहे हैं। ऐसे में स्कूल का गेट बंद था। यदि चुनाव अधिकारी राजेश कुमार यादव उन्हें पत्र देकर मामले से अवगत कराते तो विद्यालय जरूर खुलता। ज्ञात हो कि सोमवार को चुनाव अधिकारी राजेश कुमार जैन समाज के लोगों के साथ मतदाता सूची के प्रशासन को लेकर विद्यालय पहुंचे थे जहां गेट पर टाला लटका देख उन्होंने कॉलेज की प्रधानाचार्य पर कई आरोप लगाए थे जिन्हें प्रधानाचार्य ने निराधार और झूठा बताया है।
Mummy’s Kitchen लाए हैं टिफिन सर्विस : 9358234622