सड़क किनारे खड़े वाहनों को ईको कार ने मारी टक्कर
हापुड़, सीमन/अमित कुमार (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना बाबूगढ़ कोतवाली क्षेत्र केबाबूगढ़ छावनी में सड़क पर तीन वाहनों को एक गाड़ी ने टक्कर मार दी। सड़क हादसे के दौरान तीनों वाहन क्षतिग्रस्त हो गए जबकि एक फास्ट फूड की दुकान का काउंटर भी टूट गया। शोर होता देख पुलिस भी मौके पर पहुंची जिसने कार सवार को हिरासत में ले लिया और गाड़ी को कब्जे में ले लिया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। वहीं पीड़ित दुकानदार ने मामले में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
अनीता पत्नी योगेश कौशिक ने बताया कि उसके दो बेटों की गाड़ी और बाइक घर के बाहर खड़ी हुई थी। सोमवार की देर रात करीब 2:00 बजे एक ईको कार का चालक थाने की ओर से हापुड़ की ओर जा रहा था। इसी बीच उसने दुकान के बाहर खड़ी दोनों गाड़ियों और बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। सड़क हादसे के दौरान तीनों वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। वहीं दुकान के बाहर रखा काउंटर भी इस दौरान टूट गया। इसके बाद अजय शर्मा पुत्र योगेश कौशिक ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची है जिसने गाड़ी को कब्जे में ले लिया और चालक को हिरासत में ले लिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
NEW YEAR OFFER: एस. ए. इंटरनेशनल स्कूल में एडमिशन पर 40% की छूट: 9258003065