हापुड़ में संचालित आधुनिक कैसिनो का भंडाफोड़, 17 जुआरी दबोचे
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ कोतवाली पुलिस ने मौहल्ला मुजफ्फरपुरा मिनाक्षी रोड हापुड़ के एक घर में संचालित जुए के एक ठिकाने का भंडाफोड़ कर पुलिस ने गृहस्वामी राजेंद्र उर्फ राय पुत्र भगवत प्रसाद सहित 17 जुआरियों को गिरफ्तार किया है। इस ठिकाने पर ताश की गड्डियों के साथ-साथ लोगों को आनलाइन भी जुआ खिलाया जाता था तथा हापुड़, मेरठ, खरखौदा, दादरी, बुलंदशहर आदि स्थानों से भी लोग जुआ खेलने पहुंचते थे और यह ठिकाना गत कई वर्षों से संचालित था। पुलिस ने मौके से 1 लाख 14 हजार 895 रुपए नकद तथा खातों में लाखों रुपए, 18 मोबाइल फोन, 5 कैलकुलेटर, एक लैपटाप, 74 रसीद बुक, 28 रजिस्टर, 537 ताश की गड्डी, 13 बीडी के बंडल, क्यू आर कोड, 5 फ्लैक्स बोर्ड तथा शराब की बोतलें बरामद की है।
पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने मंगलवार की दोपहर पत्रकारों को बताया कि मुजफ्फरपुरा मिनाक्षी रोड हापुड़ के राजेंद्र उर्फ राय पुत्र भगवत प्रसाद के घर एक लम्बे समय से जुआ चलने के ठिकाने की सूचना पुलिस को मिली थी। सूत्रों ने पुलिस के बताया था कि जुए का यह ठिकाना सुख सुविधाओं से लैस एक कैसिनों की तरह से चलाया जा रहा है। पुलिस ने सूचना को स्टीक मानकर ठिकाने की रैकी शुरु की और हापुड़ शहर कोतवाल नीरज कुमार के नेतृत्व में महिला पुलिस कर्मियों सहित 20 पुलिस कर्मियों की एक टीम गठित की। पुलिस टीम ने राजेंद्र के घऱ पर छापामारी की और मौके से जुआ खेलते हुए 17 लोगों को घऱ दबोचा। पकड़े गए आरोपियों में गृह स्वामी राजेंद्र उर्फ राय, गांव दादरी का शक्ति सिंह, शास्त्री नगर हापुड़ का शोभित, भगवतपुरा मेरठ का वेदप्रकाश, व कमल, महेंद्र, भविष्य, तथा मौहल्ला सोफियान हापुड़ का नासिर, गांव कैली का कुलदीप शर्मा, सुभाष नगर हापुड़ का मदन लाल, गांव खड़खड़ी हापुड़ का ओमप्रकाश, सिकंदरगेट हापुड़ का आबिद हसन, कासिमपुरा का रिंकू कुमार, जसरुप नगर हापुड़ का भोला शंकर उर्फ लकी, न्यू श्रीनगर देवलोक हापुड़ का मुकेश कुमार, बड़न पुरा बाबूगढ़ हापुड़ का संजीत कुमार, गांव सैदपुर थाना बीबीनगर का ईश्वर सिंह है।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि एक क्यूआर कोड का पोस्टर भी टंगा था। जिसमें 10 रुपए के 90 रुपए देने के लालच में लोगों को जुआ खिलाया जा रहा था। जुए के ठिकाने को देखकर पुलिस को ऐसा महसूस दिया कि यह पुरी तरह से एक आधुनिक कैसिनों है जो गत कई वर्षों से चल रहा होगा। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि ठिकाने के संचालक व अन्य आरोपियों के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी और जुए से कमाई गई सम्पत्ति को जब्त किया जाएगा। पुलिस अधीक्षक ने जुए के ठिकाने पर छापा मारी करने वाली टीम को 10 हजार रुपए का नकद पुरस्कार व गणतंत्र दिवस पर सम्मानित करने की घोषणा की है।