हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ की दिल्ली रोड पर स्थित गांव श्यामनगर के फाटक संख्या-76 पर अब अंडरपास बनाया जाएगा जिससे ट्रेनों की रफ्तार बढ़ेगी और राहगीर भी आसानी से फाटक बंद होने के बावजूद इसे पार कर सकेंगे। रेलवे विभाग ने इसका प्रस्ताव बनाकर फाटक के आसपास की जमीन की पैमाइश कर इसे मुख्यालय भेज दिया है। अंडरपास बनने के बाद हजारों लोगों को राहत मिलेगी।
श्यामनगर रेलवे फाटक से गांव गोयना, मोदीनगर रोड पर जाने वाले हजारों लोग गुजरते हैं। ट्रेन या मालगाड़ी आने के कारण काफी देर तक फाटक बंद रहता है जिसकी वजह से लोगों को काफी ज्यादा इंतजार करना पड़ता है। ऐसे में विभाग ने फाटक संख्या-76 पर भी अंडरपास बनाने का प्रस्ताव तैयार किया है जिसे मुख्यालय भेज दिया है। जल्द ही प्रस्ताव को मंजूरी मिलने की उम्मीद है।