हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के बहादुरगढ़ क्षेत्र में गंगा एक्सप्रेस-वे के किनारे औद्योगिक गलियारे की तैयारी है। ऐसे में ग्रामीणों ने जेवर की तर्ज पर मुआवजे की मांग उठाई है। ग्रामीणों का कहना है कि यदि नोएडा और जेवर की तर्ज पर मुआवजा नहीं दिया गया तो वह भूमि अधिग्रहण होने नहीं देंगे। इस संबंध में ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को पत्र भी भेजा है।
ग्रामीणों का कहना है कि एक्सप्रेस-वे के किनारे औद्योगिक कोरिडोर बनाने का प्रस्ताव रखा गया है। ऐसे में कई गांव के किसानों की जमीन अधिग्रहित की जाएगी। किसानों की मांग है कि नोएडा और जेवर की तर्ज पर ही उन्हें मुआवजा दिया जाए। उन्होंने चेतावनी दी है कि भूमि का अधिग्रहण होने नहीं दिया जाएगा।