Tuesday, December 24, 2024
Google search engine
HomeGarhmukteshwar News || गढ़मुक्तेश्वर न्यूज़शिवा ढाबा मामा यादव ने एनएचएआई की जमीन पर किया हुआ है...

शिवा ढाबा मामा यादव ने एनएचएआई की जमीन पर किया हुआ है अवैध कब्जा










हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर में हाईवे किनारे अवैध रूप से कई होटल संचालित है। उन्हीं में से एक है शिवा ढाबा मामा यादव जो कि बिना मानचित्र स्वीकृत कराए बिना ही चल रहा था जिसे एचपीडीए ने बुधवार को सील कर दिया। अचंभे की बात तो यह है कि शिवा ढाबा मामा यादव समेत कई ढाबे ऐसे हैं जिन्होंने एनएचएआई की जमीन पर भी अवैध कब्जा जमाया हुआ है। एनएचएआई की ओर से भी खानापूर्ति कर नोटिस जारी किया गया था लेकिन कोई खास कार्रवाई न होने से कई सवाल खड़े हो रहे हैं। एचपीडीए ने भले ही इस ढाबे को बुधवार को सील कर दिया लेकिन यह ढाबा लंबे समय से यहां चल रहा था जिसके खिलाफ अधिकारियों ने अब जाकर संज्ञान लिया है। ऐसे में अधिकारियों की साठगांठ की भी बात सामने आई है। हालांकि गढ़मुक्तेश्वर में पूर्व में तैनात रहे अवर अभियंता के खिलाफ कार्रवाई भी शुरू हो गई है।

ये भी पढ़ेःJOB ALERT: यूपी पोस्ट आफिस ड्राईवर भर्ती जल्द करें आवेदन

https://alertinjob.com/UP-Post-Office-Driver-Recruitment-apply-soon

न्यूज़ पोर्टल बनवाने के लिए सम्पर्क करें: 7982617202

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!