भाजपा नेता को पितृ शोक
हापुड, सीमन (ehapurnews.com):हापुड़ भाजपा के वरिष्ठ नेता अमित शर्मा टोनी(आर के प्लाजा) के पिताश्री प्रमोद शर्मा (मोदी जी)का निधन 6 जनवरी-24 दिन शनिवार को हो गया है।वह 73 वर्ष के थे।उनका अंतिम संस्कार शनिवार को बृजघाट गंगा तट पर किया जाएगा।उनकी अंतिम यात्रा शनिवार आज 12बजे उनके निवास स्थान बुर्ज मोहल्ला से बृजघाट के लिए प्रस्थान करेगी। शोकाकुल परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करने वाले घर पहुंच रहे है।
ये भी पढ़ेः दुष्कर्म के बाद बंद कराया गया होटल फिर से हुआ चालू
हापुड़ में खुल गया है QUIRKO’S CAFE N RESTO: 7895153497
























