गढ़मुक्तेश्वर:विगत तीन दिवसों में आबकारी विभाग द्वारा की गई कार्यवाही, अवैध शराब बरामद अवैध शराब के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में विगत तीन दिवस के दौरान की गई कार्यवाही के अंर्तगत आबकारी निरीक्षक सीमा कुमारी व समस्त स्टाफ द्वारा बृजघाट, बलवापुर, बागडपुर ,नया गाँव व भगवंतपुर आदि गाँवो में दबिश दी गई दबिश के दौरान बलवापुर से कलुवा पुत्र कालीचरण के घर से एक प्लास्टिक के कटटे में पाउच में लगभग 20 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद व नया गाँव के जंगल से लगभग 30 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद कर आबकारी अधिनियम की धारा में मुकदमा दर्ज किया गया तथा दिनांक 04 -03-2020 को आबकारी निरीक्षक सीमा कुमारी व समस्त स्टाफ तथा पुलिस टीम के द्वारा बलवापुर, बागडपुर ,पलवाडा आदि गाँवो में दबिश दी गई। दबिश के दौरान गाँव बलवापुर से माया पत्नी टेकचंद के घर से कैनो और कटटे में पाउच में लगभग 138 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद कर गिरफ्तार किया गया और कोतवाली गढ़मुक्तेश्वर में आबकारी अधिनियम की धारा में मुकदमा दर्ज किया गया। यह जानकारी जिला आबकारी अधिकारी महेंद्र नाथ सिंह के द्वारा दी गई ।
100 साल के बुजुर्ग को मारी बजरी, विरोध करने पर परिजनों को पीटा
🔊 Listen to this हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना देहात के गांव सुल्तानपुर में शनिवार को घर के बाहर चारपाई पर लेटे 100 साल के बुजुर्ग पर बजरी…
Read more






















