हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): शासन द्वारा दिये गये निर्देशानुसार द्वितीय सड़क सुरक्षा पखवाडा दिनांक 15.12.2023 से 31.12. 2023 तक मनाया जा रहा है, तत्कम में आज दिनांक 21.12.2023 को सड़क सुरक्षा पखवाडा में आयोजित होने वाले कार्यकमों के अन्तर्गत रमेश कुमार चौबे सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी, (प्रवर्तन) हापुड़, आशुतोष उपाध्याय, यात्रीकर अधिकारी हापुड द्वारा वाहन चालकों से सडक सुरक्षा के दृष्टिगत रात्रि के समय हेड लाईट के हाई बीम/लो बीम के प्रयोग किये जाने व वाहनों को लेन ड्राईविंग में संचालित करने रेट्रोरिफलेक्टिव टेप लगाये जाने के संदर्भ में जागरूक किया गया तथा यह भी निर्देश दिये गये कि भविष्य में प्रवर्तन कार्यवाही के दौरान नियमानुसार वाहन संचालित न किये जाने पर प्रभावी प्रवर्तन कार्यवाही भी की जायेगी । कोहरे एवं सडक सुरक्षा के दृष्टिगत निर्धारित कार्यकम के अन्तर्गत 48 ट्रेक्टर ट्रॉलियों पर रेट्रोरिफलेक्टिव टेप लगाये जाने की कार्यवाही की गयी। तहसील धौलाना क्षेत्र में प्रवर्तन कार्यवाही के दौरान 07 टैम्पो / ऑटो के चालान / बन्द की कार्यवाही की गयी। कार्यक्रम के अन्तर्गत ओवरलोडिंग / गलत नं० प्लेट, बिना एचएसआरपी लगे वाहन, वाहन, सड़क के किनारे खडे अवैध वाहनों एवं रेट्रोरिफलेक्टिव टेप की चेकिंग की गयी तथा मानक अनुरूप संचालित न पाये जाने एवं अन्य अभियोगों में 43 वाहनों का चालान किया गया। कार्यकम के अन्तर्गत सड़क सुरक्षा नियमों सम्बन्धी शपथ दिलायी गयी तथा शासन से प्रेषित यातायात नियमों के फोल्डर, लिफ्लेट, तथा पम्पलेट भी वितरित कराये गये ।
चर्म रोग, गुप्त रोग व एलर्जी के लिए संपर्क करें डॉ शिशिर गुप्ता: 9719123457

अटूटा में फायरिंग करने पर दबोचा
🔊 Listen to this अटूटा में फायरिंग करने पर दबोचाहापुड सीमन (ehapurnews.com):हापुड़ पुलिस द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के…
Read more






















