हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ की मोदीनगर रोड पर स्थित ओयो होटल में कुछ समय पहले नाबालिका के साथ गैंगरेप हुआ था। इसके बाद पुलिस ने होटल को सील कर दिया था लेकिन अब यह होटल फिर से संचालित हो गया है जहां प्रेमी युगलों को आना-जाना लगा रहता है। सूत्र बताते हैं कि नाबालिक भी इस होटल में खूब आते जाते हैं। होटल में घंटों के हिसाब से पैसा लिया जाता है जिसकी वजह से आसपास क्षेत्र के लोगों में नाराजगी है। हापुड़ की मोदीनगर रोड हो या देहात क्षेत्र की मेरठ रोड जगह-जगह नामी कंपनी के नाम पर होटल खुल गए हैं जो कि बिना सराए एक्ट के चल रहे हैं। हापुड़ देहात क्षेत्र की गढ़ रोड पर भी मंडी के पास, पेट्रोल पंप के सामने होटल थदाले से चल रहे हैं। अधिकारियों की साठगांठ से ही इन होटल का संचालन हो रहा है। पुलिस आती है दबिश देती है, होटल को बंद कराया जाता है लेकिन उसके बाद यह होटल फिर से खुल जाते हैं जो कि शासन को चूना लगा रहे हैं. राजस्व की हानि होना चिंता का विषय है। स्थानीय विभाग को मामले में कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए।
मोदीनगर रोड पर जो होटल इन दिनों चल रहा है उसमें कुछ समय पहले एक नाबालिक के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया था जबकि पुलिस ने होटल पर दो से अधिक बार दबिश भी दी थी और होटल को बंद कराया था लेकिन इसके बावजूद भी इस तरह की घटनाएं कई सवाल उठाती हैं।


VIDEO: हापुड़: SUPER 99 लेकर आएं हैं SUPER PRODUCTS, कॉल करें: 6396676540

एस.ए. इंटरनेशनल स्कूल ने ‘राष्ट्रगान, देश का मान’ प्रतियोगिता में किया शानदार प्रदर्शन
🔊 Listen to this हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ की दिल्ली रोड पर स्थित निज़ामपुर बाईपास के पास एस. ए. इंटरनेशनल स्कूल के विद्यार्थियों ने सामिया गार्डन में “राष्ट्रगान, देश का…
Read more






















