बिटोरों में लगी आग पर दमकल ने पाया काबू

0
64
विज्ञापन के लिए संपर्क करें: 9654657314



Representative Image
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर के गांव नयाबांस में रविवार की तड़के अज्ञात कारणों से बिट्टोरो और भूसों से भरे बोगे में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। सूचना पर दमकल कर्मी मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाया। इसके बाद सभी ने राहत की सांस ली।
गांव निवासी किसान मंगलेश अपने घर में परिजनों के साथ घर में सो रहा था। तभी पड़ोसियों ने बताया कि उसके घेर के पास रखे बिटोरे के पास आग लगी है। जब किसान मौके पर पहुंचा तो देखा कि भूसे से भरे बोंगे, उपले से भरे बिटोरे और लकड़ियों में आग लग रही थी। आसपास के लोगों की सहायता से आग पर काबू पाने का प्रयास किया लेकिन आग नहीं बुझी जिसके बाद दमकल विभाग को मामले से अवगत कराया गया। इसके बाद दमकल विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
ये भी पढ़ेः एके चौधरी, हापुड़ ट्रेनिंग व रम्भा ट्रेनिंग ड्राइविंग स्कूल की मान्यता समाप्त
https://ehapurnews.com/recognition-of-ak-choudhary-hapur-training-and-rambha-training-driving-school-terminated/
अप्सरा साड़ीज से खरीदें न्या कलेक्शन: 9997358158