हापुड़ में ब्रांडेड कम्पनी के डुप्लीकेट कपड़ों का जखीरा पकड़ा गया
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): ब्रांडेड कम्पनी के प्रतिनिधि और पुलिस ने हापुड़ में दो ठिकानों पर छापा मार कर लाखों रुपए मूल्य के नकली रेडीमेंड गारमेंट्स पकड़े है इस सिलसिले में पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। हापुड़ नगर पालिका गेट के सामने मैसर्स -3 मेगा मार्ट सैल के नाम से आवाज लगा-लगाकर एलेन सोली व अन्य ब्रांडेड कम्पनियों के रेडीमेड कपड़े खुलेआम बेचे जा रहे है। एलेन सोली कम्पनी के प्रतिनिधि अमन प्रीत ने पुलिस के साथ ठिकाने पर छापा मार कार्रवाई की और कम्पनी की 83 नकली टी शर्ट बरामद की है। ठिकाने पर गाजियाबाद टोनी का सिटी थाना लोनी के गांव अगरोला का रजनेश कार्यरत मिला। उसने बताया कि यह दुकान मेरठ के थाना लिसाड़ी गेट के सद्दीकनगर के शुहेब की है। वहीं माल लाकर देता है। छापामार दल ने दूसरी कार्रवाई मेरठ रोड पर योगेश कालोनी के बाहर एक दुकान पर की। जहां पर भी एलेन सोली कम्पनी के नकली रेडीमेड गारमेंट्स बेचे जा रहे थे। मौके से 142 लोवर एलेन सोली कम्पनी के बरामद हुए है। मौके पर मौजूद कर्मचारी महीप ने बताया कि यह ठिकाना थाना लिसाड़ी गेट सद्दीक नगर के शकील का है। एलेन सोली कम्पनी के अधिकारी अमन प्रीत ने जनपद मेरठ के थाना लिसाड़ी गेट के सद्दीक नगर के शुहेब व शकील के विरुद्ध मुकद्दम दर्ज कराया है।
बता दें कि इससे पूर्व भी हापुड़ में नकली दवा, जूते, आटों पार्टस, सौर्दर्य प्रसाधन व नकली कपड़े बरामद हो चुके है। अब लोग हापुड़ को नकली सामान की बिक्री का अड्डा कहने लगे है।
Admission Open Now for SA International School : 9258003065