एक महीने पहले हुए विवाद में छह गिरफ्तार

    0
    1781






    हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना सिंभावली क्षेत्र के गांव सैना में एक माह पूर्व दो पक्षों में हुए विवाद के मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए छह आरोपियों को सोमवार को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किए गए आरोपियों के नाम जान मोहम्मद व अनवार पुत्रगण वकील, जुबेर पुत्र छोटे खा, वारिस पुत्र मुजफ्फर, मोहसिन पुत्र फिरासत तथा शहजाद पुत्र इस्लाम निवासीगढ़ गांव सैना थाना सिंभावली जनपद हापुड़ है।
    आपको बता दें कि एक महीने पहले सिंभावली क्षेत्र के गांव सैना में दो पक्षों में किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आईपीसी की धारा 147, 148, 149, 336, 307, 323 504 तथा 427 व 7 सीएलए एक्ट में मुकदमा दर्ज किया और वांछित छह आरोपियों को गांव सैना से गिरफ्तार कर लिया।
    Admission Open Now for SA International School : 9258003065




    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here