सिख संगत ने निकाली प्रभात फेरी

0
83








सिख संगत ने निकाली प्रभात फेरी
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): गुरु पर्व के उपलक्ष्य में शनिवार को हापुड़ में सिख संगत ने भव्य संकीर्तन के साथ प्रभात फेरी निकाली। जिसमें श्रद्धालुओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।
शनिवार की सुबह यह प्रभात फेरी मेरठ तिराहा पर स्थित गुरुद्वारा से प्रारंभ होकर नगर के पुरानी मेरठ रोड और गुरुद्वारा गली तथा पिलखुवा व बाबूगढ़ छावनी से होकर निकली। प्रभात फेरी का स्थान–स्थान पर स्वागत किया गया। नगर के मोहल्लों में भ्रमण के बाद प्रभात फेरी ने गुरुद्वारा पर विश्राम किया। जहां भक्तों को प्रसाद वितरित किया गया। गुरुद्वारा प्रभारी सरदार बृजपाल सिंह, मुख्य ग्रंथी प्रभु दयाल, अमृतपाल सिंह, शुभकरन सिंह, सहज तीर्थ सिंह आदि उपस्थित थे।
रेमंड चाहिए तो द रेमंड शॉप आईए: 9149331926 || #TheRaymondshophapur






LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here