हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर में पटाखा छोड़ने के दौरान दो स्थानों पर मारपीट हुई। इस दौरान मेला मार्ग पर पटाखा छोड़ने के दौरान दो पक्ष आमने-सामने आ गए और तीन घायल हो गए। वहीं राजीव नगर में भी पटाखा छोड़ने को लेकर दो पक्ष सामने सामने आ गए। मोहल्ला चटाई वाले में भी इस दौरान हंगामा व मारपीट हुई।
दीपावली के पर्व पर मेला मार्ग पर रविवार की रात पटाखा छोड़ने पर दो पक्षों में कहासुनी हो गई। इस दौरान एक महिला समेत तीन लोग घायल हो गए। वहीं राजीव नगर में जितेंद्र ने अपने पड़ोसी पर घर के सामने पटाखा छोड़ने का आरोप लगाया है। उसका कहना है कि जब उसने पड़ोसी को ऐसे करने से मना किया तो उसने मारपीट कर उसे घायल कर दिया। वहीं मोहल्ला चटाई वाले में रहने वाले विकास ने बताया कि उनके घर के बाहर एक व्यक्ति पटाखा छोड़ रहा था। जब उन्होंने इसका विरोध किया तो वह मारपीट पर उतर आया। पीड़ित ने कार्रवाई की मांग की है।
30 हजार देकर ई-रिक्शा ले जाएं, साथ में टीवी, वाशिंग मशीन या आरओ बिल्कुल फ्री: 7906867483