हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): बिना अनुमति के पुरानी पेंशन की मांग को लेकर सरकार को घेरने वाले शिक्षकों के खिलाफ अब जल्द ही कार्रवाई होगी। इसके लिए शिक्षकों की सूची तैयार की जा रही है। आपको बता दें कि पुरानी पेंशन समेत अन्य विभागीय मांगों को लेकर शिक्षकों सहित अन्य कई कर्मचारी संगठन लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं और सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी कर रहे हैं। कई शिक्षा ऐसे हैं जो कि स्कूल ड्यूटी पर रहते हुए धरने में शामिल हुए जबकि कुछ तो बिना अवकाश लिए ही धरने में पहुंच गए। इन सभी की सूची तैयार की जा रही है। बीएसए ने मामले में जांच के आदेश दिए हैं। जल्द ही प्रदर्शन करने वाले शिक्षकों पर गाज गिरेगी।
Brainwaves International School में Admission के लिए काल करेंः 8279806606