हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ की पिलखुवा पुलिस ने दो अलग-अलग प्रकरणों में अवैध पटाखा तस्करों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 10 लाख रुपए के पटाखे जब्त किए और तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की। सूत्रों का कहना है कि पटाखों के तस्कर आर्थिक मुनाफा कमाने के उद्देश्य से लोगों को ऑनलाइन पटाखे की फोटो व्हाट्सएप करते थे और अवैध रूप से व्यापार को अंजाम दे रहे थे जिन्होंने अवैध रूप से पटाखे का भंडारण किया हुआ था।
राष्ट्रीय राजधानी समेत एनसीआर में पटाखे पूरी तरह से प्रतिबंधित है। प्रदूषण को बढ़ावा देने वाले इन पटाखों पर अंकुश लगा हुआ है। ऐसे में गिरफ्तार किए गए अवैध पटाखा तस्कर पटाखों का भंडारण कर ऑनलाइन बेच रहे थे जिनके खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई की है। फिलहाल पुलिस यह जानकारी हासिल करने में जुटी है कि पटाखों का अवैध कारोबार क्षेत्र के और किन इलाकों में हो रहा है।