हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा के निर्देश पर हापुड़ कोतवाली पुलिस ने सार्वजनिक स्थान पर गाड़ी में शराब पीने वाले तीन लोगों को दबोच लिया। तीनों को हिरासत में लिया और पुलिस थाने ले आई। पुलिस ने गाड़ी को भी कब्जे में लेकर सीज कर दिया है और मामले की जांच जारी है।
विश्वसनीय सूत्रों द्वारा मिली जानकारी के अनुसार हापुड़ के पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा मेरठ रोड से गुजर रहे थे। तभी उनकी नजर गांधी आश्रम के पास सड़क पर गाड़ी खड़ी कर शराब पी रहे तीन लोगों पर पड़ी। कप्तान ने लेपर्ड पर तैनात पुलिसकर्मियों तथा दरोगा को जमकर हड़काया और मामले में कार्रवाई के निर्देश दिए।
फटकार का दिखा असर:
फटकार के बाद पुलिस आनन-फानन में गांधी आश्रम के पास पहुंची और अमेज कार में शराब पीने वाले तीनों लोगों को हिरासत में ले लिया। बताया जा रहा है कि दो व्यक्ति आवास विकास कालोनी तथा एक मेरठ रोड का रहने वाला है। सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने वालों में से एक सरकारी शिक्षक है। तीनों को पुलिस हापुड़ कोतवाली ले आई और जांच शुरू की। तीनों का मेडिकल भी कराया गया है। पुलिस ने फिलहाल सिल्वर रंग की अमेज कार को सीज़ कर दिया है।
खुलेआम पिला रहे शराब:
हापुड़ की दिल्ली रोड पर अवैध रूप से होटलों पर शराब परोसी जा रही है लेकिन पुलिस की इस ओर निगाह नहीं है। हापुड़ के आनंद विहार के आसपास खुलेआम शराब चलती है। ऐसे में पुलिस कर्मियों की भूमिका भी शक के दायरे में है।
एक फोन पर कराएं सीवर सैप्टिक टैंक की मशीन द्वारा सफाई: 9219695264