दिवाली तक गड्ढा मुक्त होगा सूबा
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): प्रदेश सरकार ने पूरे प्रदेश में गड्ढा मुक्ति अभियान की खास निगरानी के निर्देश दिए हैं। इसके लिए सभी 18 मंडलों के लिए अधिकारी नामित कर दिए गए हैं। ये अधिकारी 10 अक्तूबर तक अपनी रिपोर्ट शासन को भेजेंगे। मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने दीवाली से पहले सभी सड़कों को गड्ढामुक्त करने के निर्देश दिए हैं। इन दिनों करीब 50 हजार किमी लंबी सड़कों को गड्ढामुक्त करने और करीब 23 हजार किमी सड़कों का नवीनीकरण या विशेष मरम्मत का काम चल रहा है।