हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ में 29 अगस्त को अधिवक्ताओं पर हुए लाठीचार्ज के मामले में मेरठ से आई क्राइम ब्रांच की टीम ने अधिवक्ताओं के बयान दर्ज किए। हड़ताल के कारण अधिवक्ताओं के बयान दर्ज नहीं हो पाए थे। ऐसे में हड़ताल स्थगित होने के बाद शनिवार को क्राइम ब्रांच मेरठ के दो अफसर हापुड़ कचहरी पहुंचे और वकीलों के बयान दर्ज कराए।
अधिवक्ताओं का आरोप है कि तहसील चौपला और फ्रीगंज रोड पर उनपर पुलिस ने बर्बरता पूर्ण तरीके से लाठीचार्ज किया। खून से लथपथ जमीन पर बेहोश होकर गिरे अधिवक्ताओं पर भी पुलिस ने लाठियां बांझी। चेंबर में घुस-घुसकर अधिवक्ताओं को पुलिस ने पीटा और जान से मारने की नीयत से बंदूक तानी। अधिवक्ताओं से इस दौरान सोने की चेन व घड़ी भी लूट ली। महिला वकीलों के साथ भी अभद्रता की गई। हालांकि मामले में अधिवक्ता सुधीर कुमार राणा की तहरीर के आधार पर सीओ और कई निरीक्षकों समेत 51 नामजद तथा 70 से 80 अज्ञात पुलिसकर्मियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हो चुका है। मामले की जांच के लिए मेरठ क्राइम ब्रांच के दो अधिकारी हापुड़ पहुंचे जिन्होंने सुधीर कुमार राणा, अजीत सिंह चौधरी, ओमवीर सिंह, योगेंद्र सिद्धू आदि के बयान लिए।