पुलिस कर्मी सहित हापुुड़ में 23 मिले कोरोना पाजिटिव

0
2963









हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ में कोविड-19 वायरस का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है। रविवार की दोपहर तक जनपद हापुड़ में 7 कोरोना संक्रमित मरीज मिले थे जो शाम तक बढ़कर 23 हो गए। विवरण इस प्रकार है। आज सुबह मिले जैनलोक कालोनी हापुड़ में एक,गांव भटियाना हापुड़ में एक, गांव रघुनाथपुर हापुड़ मेंं एक, हापुड़ में एक,मौहल्ला गढ़ी पिलखुवा में एक,प्रेमोरी रोड हापुड़ में एक, राधापुरी हापुड़ में एक। आज शाम मिले अहाता आनंद स्वरुप हापुड़ में एक,मेरठ गेट पुलिस चौकी हापुड़ ेमें एक, डाहना में एक, सैना सिम्भावली में एक,रझैड़ा सिम्भावली में एक,बक्सर में दो,रामराज पैलेस हापुड़ में छह, अशोक नगर पिलखुवा में एक, गढ़मुक्तेश्वर में एक, सरस्वती मेडिकल स्टाफ एक। कुल मिलाकर 23 कोरोना मरीज मिले है। कोरोना से प्रभावित इलाकों को नियंत्रण में लेकर जिला प्रशासन ने आवश्यक कदम उठाए है।

ये भी पढ़ें: चीनी, दाल समेत किराने का सामान मंगाना हुआ आसान, डाउनलोड करें Listailer App






LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here